अगले 3 हफ्ते में कोरोना को होगा पीक, Corona की तीसरी लहर का अलर्ट

294

नई दिल्ली। भारत में कोरोना (Coronavirus) की तीसरी लहर (Third Wave) को लेकर एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि अगले तीन सप्ताह में कोरोना पीक (Corona Peak) पर होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी लहर तेजी से चरम पर पहुंचने की संभावना है। वहीं कोरोना को लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से टेस्टिंग बढ़ाने के लिए कहा है। इसके अलावा कोरोना मरीजों के लिए दिशा निर्देशों में संशोधन किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोविड-19 की तीसरी लहर को चरम पर पहुंचने में अधिकतम तीन और सप्ताह लग सकते हैं। एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है। नए मामलों में ग्रामीण जिलों की कुल हिस्सेदारी जनवरी में बढ़कर 32.6 फीसदी हो गई है। जबकि मुंबई में नए मामले अपने चरम पर पहुंच गए हैं। बीती 7 जनवरी को मुंबई में 20 हजार से ज्यादा मामले एक दिन में दर्ज हुए थे।