The Duniyadari: सूरजपुर जिले में एक अनोखा चोरी का मामला सामने आया है, जहां चोर ने चोरी करने से पहले भगवान श्रीराम को दंडवत प्रणाम किया। यह घटना वार्ड क्रमांक 16 बड़कापारा स्थित राम चरित मानस भवन की है, जहां नियमित रूप से रामायण पाठ और धार्मिक आयोजन किए जाते हैं।
चोरी की घटना
चोर ने पहले श्रीराम जी के आगे नतमस्तक होकर श्रद्धा व्यक्त की और उसके बाद भवन में रखे राशन सामग्री, कमरों में लगे सीलिंग फैन और पाइप समेत लगभग 800 रुपए नकद चोरी कर लिए। इसके साथ ही भवन के अन्य कमरों से भी सिलिंग फैन और पाइप गायब कर दिए गए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह अनोखा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग चोर की इस अजीबोगरीब हरकत पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।