अज्ञात तत्वों ने हनुमान जी की मूर्ति को किया खंडित, FIR दर्ज

0
37

रायपुर–  रायपुर के कचना सब्जी बाजार चौक स्थित शनिमंदिर के अंदर रखी हनुमान जी की मूर्ति को अज्ञात तत्वों ने कल देर रात खंडित कर दिया। लोगों एवं मंदिर के पुजारी की शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने की धाराओं में मामला दर्ज। स्थानीय पार्षद गोपेश साहू ने FIR दर्ज कराई है। पूरा मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

बता दें कि पिरदा में भी दो शिवलिंग की मूर्ति गायब हो गई। बताया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों ने मूर्ति गायब कर दी है। इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण और बजरंग दल के लोगों में भारी अक्रोश है। बजरंग दल और सर्व हिन्दू समाज पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। विधानसभा थाना घेराव और चक्का जाम की चेतावनी दी गई है।