पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में एक कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या करने के बाद तनाव का माहौल बन गया है वही बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान प्रदीप दत्ता के रूप में हुई है।
सूत्रों कि माने तो वह जब सुबह की सैर पर निकले थे इस दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर नजदीक से सात गोलियां चलाई इधर गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग अपने घर से बाहर निकले और देखा कि दत्ता का शरीर खून से लथपथ था जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
सूत्रों कि माने तो उक्त घटना के बाद बहरामपुर पुलिस स्टेशन से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है और मामले की जांच में जुट गई है साथ ही हत्या के पीछे का कारण जानने की कोशिश कर रही है।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की जा रही है।