अटल नगर में पीएम मोदी का भव्य कार्यक्रम, नई विधानसभा और अटल जी की प्रतिमा राष्ट्र को समर्पित

27

The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रायपुर पहुंचे और रजत महोत्सव (25 वर्ष) के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ी भाषा में अभिवादन करते हुए की—

जम्मो भाई-बहनी, लइका, सियान मन ल हाथ जोड़ के जय जोहार…”

गरीब कल्याण और विकास पर फोकस

मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीब की दवाई, कमाई, पढ़ाई और सिंचाई को अपनी प्राथमिकता में रखा। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 हितग्राहियों को गृह-प्रवेश की चाबियां भी सौंपी।

पीएम ने कहा—

“कुछ लोग संविधान की किताब हाथ में लेकर सिर्फ दिखावा करते हैं, सामाजिक न्याय के नाम पर छल करते रहे। हमारी सरकार ने हर वंचित को हक दिलाने का संकल्प लिया है।”

शांति शिखर’ रिट्रीट सेंटर का शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने ब्रह्माकुमारी संस्थान के ‘शांति शिखर’ आध्यात्मिक केंद्र का भी लोकार्पण किया। ध्यान, योग और सकारात्मक विचारों पर आधारित यह केंद्र आधुनिक सुविधाओं से युक्त है।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा—

“छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड — इन तीनों राज्यों ने आज 25 वर्ष का सुनहरा सफर पूरा किया है। यह नए संकल्पों का क्षण है। मैं सभी राज्यों के लोगों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।”

नए आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास मॉडल की सराहना करते हुए इसे आस्था, विकास और जनसहभागिता का अनोखा संगम बताया। उन्होंने कहा कि आने वाला समय प्रदेश की तरक्की के लिए स्वर्णिम युग लेकर आएगा।

कार्यक्रमों में उमड़ी जनता

राजधानी सहित विभिन्न जिलों से आए लोगों ने प्रधानमंत्री की उपस्थिति और राज्योत्सव के इस ऐतिहासिक क्षण का उत्साहपूर्वक स्वागत किया।