The Duniyadari: नारायणपुर- कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में राजस्व के विभिन्न लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के भीतर करें, ताकि आम नागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के निपटारे में प्रगति लाने के लिए पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने निर्देशित किये।
कलेक्टर ने जिले के न्यायालयवार राजस्व प्रकरणों पर कार्यवाही की जानकारी लेते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों को प्रकरण के निपटारे में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को अपने-अपने न्यायालय क्षेत्रों में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उनका निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, सीमांकन, डायवर्सन, वृक्ष कटाई, अभिलेख शुद्धता, ई-नामांतरण पंजी, स्वामित्व योजना, भू अर्जन, लोक सेवा गारंटी, आरबीसी 6-4, दाण्डिक प्रकरण सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने जिले के अतिक्रमण स्थलों का चिन्हांकित कर संबंधितों को 15 दिवस पूर्व नोटिस थामिल कराने के पश्चात् अतिक्रमण को हटाने कार्यवाही करने निर्देशित किया.
कलेक्टर ने जिले में सड़क दुर्घटना से मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुआवजा राशि शीघ्र भुगतान कराने उपस्थित सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने जिले के निवासी जो प्राकृतिक आपदाओं से क्षति हुए हैं उनका प्रकरण बनाकर उन्हें राजस्व अंतर्गत शीघ्र मुआवजा दिलाने निर्देशित किया।
उन्होंने उपस्थित राजस्व अधिकारियों को तहसील अंतर्गत पदस्थ शासकीय सेवकों का बैठक लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने तथा ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने निर्देशित किये। कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीमांकन की प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने तहसीलवार जाति एवं निवास प्रमाण पत्रों की प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का शतप्रतिशत जाति प्रमाण पत्र जारी कर वितरण कराने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, अभिषेक गुप्ता, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, तहसीलदार सौरभ कश्यप, सौरभ चौरसिया, चिराग रामटेके, नायब तहसीलदार वेदप्रकाश साहू, वरिष्ठ निज सहायक दीपक हिरवानी सहित राजस्व निरीक्षक उपस्थि थे।