The Duniyadari : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सोमवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्राम पुरई में खेल मैदान के पीछे झाड़ियों के पास एक महिला का अधजला शव पड़ा मिला। सुबह सैर के लिए निकले ग्रामीणों ने यह भयावह दृश्य देखा और तुरंत सरपंच व पुलिस को सूचना दी।
मामले की जानकारी मिलते ही उतई थाना पुलिस मौके पर पहुँची और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लेकर जाँच शुरू की। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है, ताकि घटनास्थल से मिले हर छोटे-बड़े सुरागों को सुरक्षित किया जा सके।
शुरुआती जांच में शव के पास से चप्पल और एक धारदार हथियार बरामद हुआ है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर उसे पहचान छिपाने के उद्देश्य से जलाया गया होगा। पुलिस आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक मृतका की पहचान स्थापित नहीं हो सकी है।
फिलहाल उतई पुलिस विभिन्न कोणों से मामले की जांच में जुटी है और हत्या की आशंका को प्रमुखता से खंगाल रही है।














