अनवर ढेबर की पैरोल 7 दिन बढ़ी, 3200 करोड़ के शराब घोटाले में अब तक 70 आरोपी

14

The Duniyadari : रायपुर। शराब घोटाले के आरोपी कारोबारी अनवर ढेबर की पैरोल अवधि सात दिन के लिए बढ़ा दी गई है। पहले उन्हें चार दिन की पैरोल मिली थी, जिसकी अवधि पूरी होने के बाद उन्होंने हाईकोर्ट में विस्तार के लिए अर्जी दायर की थी। अदालत ने उनकी मां की गंभीर तबीयत का हवाला स्वीकार करते हुए राहत अवधि बढ़ाने का आदेश दिया।

मंगलवार रात पुलिस सुरक्षा के बीच अनवर ढेबर रायपुर स्थित अपने निवास पहुंचे। उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति का विवरण रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। अदालत ने साफ किया है कि यह राहत केवल मानवीय आधार पर दी गई है और अवधि समाप्त होते ही उन्हें फिर से जेल लौटना होगा।

ईओडब्ल्यू-एसीबी की जांच में सामने आया है कि 60 लाख से अधिक पेटियों की अवैध बिक्री के जरिए करीब 3200 करोड़ रुपये का शराब घोटाला हुआ है। पहले यह राशि 2161 करोड़ आंकी गई थी, जो अब बढ़कर 3200 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

इस घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल, सेवानिवृत्त आईएएस अनिल टूटेजा और अनवर ढेबर सहित कुल 15 आरोपी रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। अब तक 70 लोगों को आरोपित बनाया गया है, जिनमें आठ डिस्टिलरी संचालक भी शामिल हैं। शेष संदिग्धों की भूमिका की जांच जारी है।