अनिर्णीत अवस्था में मिली महिला की लाश, गांव में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

0
76

The duniyadari गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही  जिले के गांव खैरझिठी में एक महिला की हत्या कर दी गई है. महिला की लाश घर के आंगन में संदिग्ध अवस्था में मिली. सूचना पर पहुंची गौरेला पुलिस, फोरेसिंक एक्सपर्ट और डॉग स्कॉड की टीम के साथ मामले की जांच में जुट गई. वहीं घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है.

जानकारी के अनुसार, मृतिका के बच्चों ने कातिल को दूर से धारदार हथियार के साथ निकलते देखा था. घर आकर देखा तो मां का शव घर के आंगन में लगे पेड़ के नीचे पड़ा दिखा. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात आरोपी मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.

एडिशनल एसपीओम चंदेल ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता नजर आ रहा है. पुलिस घटना की सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.