अपराधियों पर सख्ती: SSP ने चाकूबाजों और हिस्ट्रीशीटरों को दी चेतावनी

0
10

The Duniyadari:रायपुर- शहर में अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय 50 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और आपराधिक तत्वों को क्राइम ब्रांच में तलब कर परेड करवाई गई।

SSP ने दी कड़ी चेतावनी

एसएसपी ने अपराधियों से सीधी बात करते हुए कड़े शब्दों में कहा कि वे किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त न रहें। उन्होंने निर्देश दिया कि अपने अपराधी साथियों की जानकारी पुलिस को दें। संबंधित थानों में हर सप्ताह उपस्थिति दर्ज कराएं। शांति से अपने परिवार के साथ जीवन यापन करें और पुलिस की जरूरत पड़ने पर तुरंत हाजिर हों। अपने क्षेत्रों में किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

सोशल मीडिया पर नजर

एसएसपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपराधियों की गतिविधियों पर भी सख्ती की बात कही। उन्होंने उन लोगों को चेतावनी दी, जो “गुंडा”, “डॉन”, “माफिया” या “गैंगस्टर” जैसे नामों से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर हथियारों के साथ फोटो, वीडियो, और रील्स पोस्ट करते हैं। ऐसे अपराधियों को फटकार लगाई गई और कहा गया कि वे इस प्रकार की गतिविधियों से तुरंत बाज आएं। साइबर सेल की टीम ने ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस का सख्त संदेश

यह कार्रवाई अपराधियों पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए की गई है। SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने स्पष्ट किया कि अपराध और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस का रुख बेहद सख्त रहेगा।

पुलिस की इस पहल को अपराध नियंत्रण और शहर में शांति बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।