ओडिशा– जाजपुर जिले में अपहृत किशोरी को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस घटना में सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक महिला अधिकारी भी शामिल हैं. यह घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम आरोपी के घर पहुंची थी. उसी दौरान अपहरणकर्ताओं ने अचानक हमला कर दिया.
एजेंसी के अनुसार, घटना गुरुवार रात की है. यहां पुरी जिले के डेलांग थाना क्षेत्र की एक किशोरी को किडनैप कर लिया गया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि किशोरी को बराचाना थाना क्षेत्र के गांव में रखा गया है. उसी को छुड़ाने के लिए पुलिस दल भेजा गया था.
जब पुलिस अपहृत किशोरी को बचाने पहुंची तो टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार, किशोरी को अनंता समल और उसके भाई मनोज समल ने कथित तौर पर दो दिनों तक अपने घर में बंधक बनाकर रखा था. किशोरी के माता-पिता ने डेलांग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी थी.
रात के अंधेरे में पुलिस टीम जब बराचाना के गांव पहुंची तो अनंता, मनोज और उसकी बहन ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें सात पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को पहले बराचाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
इसके बाद गंभीर हालत के चलते उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बराचाना पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी श्रीकांत बारिक ने कहा कि डेलांग पुलिस की टीम ने स्थानीय पुलिस टीम की मदद से बराचाना गांव में बचाव अभियान चलाया.
जैसे ही पुलिसकर्मी आरोपियों के घर पहुंचे, उन पर हमला कर दिया गया, जिससे सात अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. हमले के बाद आरोपी अनंता समल, मनोज समल और उनकी बहन फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में बराचाना थाने में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.