अब क्षेत्र में कथित लकड़बग्घा दिखने का Video वायरल…ग्रामीण खौफ में

0
20

कानपुर– कानपुर देहात स्थित मलासा ब्लॉक में भेड़ियों की दहशत से किसान परेशान हैं. पहले खबर आई थी कि दो किसानों पर भेड़ियों के हमले के बाद अब क्षेत्र में कथित लकड़बग्घा दिखने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो मलासा ब्लॉक क्षेत्र के पुलंदर गांव का जा रहा है.

मलासा ब्लॉक क्षेत्र में हिंसक भेड़िये के वायरल वीडियो पर डिस्ट्रिक्ट फ़ॉरेस्ट ऑफ़िसर (डीएफओ) एके दुबे का कहना है, “…यह स्पष्ट करना है कि इस वीडियो में जो दिख रहा है वह भेड़िया नहीं बल्कि लकड़बग्घा है और भेड़िये पूरे कानपुर देहात जिले में नहीं पाए जाते हैं. यहां लकड़बग्घा और सियार पाए जाते हैं और यह आम बात है.

वे जंगलों में रहते हैं और इससे किसी को कोई दिक्कत नहीं है. अगर कोई जरूरत होगी या कोई दिक्कत होगी… तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.” डीएफओ ने बताया कि वायरल वीडियो वन विभाग के संज्ञान में है और विभाग की टीमें कॉम्बिंग कर रही है. उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है. हालांकि ग्रामीण इससे खौफ में हैं और खेत में काम करने के दौरान भी झुंड में जा रहे हैं.