अब पश्चिम बंगाल बना कोरोना का हॉट-स्पॉट, एक दिन में इतने मामले

0
184

दिल्ली/कोलकाता। मुंबई के बाद अब पश्चिम बंगाल कोरोना संक्रमण का तीसरा सबसे बड़ा हॉट स्पॉट बनता जा रहा है। पश्चिम बंगाल में रविवार को 24 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “बंगाल में पिछले 24 घंटों में 24,287 मामले दर्ज किए गए हैं।

बंगाल में अब तक 17,55,046 कोविड के मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या 78,111 है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 34 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है।

बता दें कि दिल्ली और मुंबई में आज क्रमशः 22,751 और 19,474 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 7 हजार से अधिक, राजस्थान में 5,660, तमिलनाडु में 12,895, गुजरात में 6,275, उत्तराखंड में 1413, केरल में 6,238, कर्नाटक में 12,000 मामले सामने आए हैं।