The Duniyadari : रायपुर। छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की तलाश में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी से बचने के लिए बघेल लगातार ठिकाने बदल रहा है और अपने परिचितों के घरों में छिपने की कोशिश कर रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने सड्डू निवासी शिवेंद्र वर्मा और टिकरापारा के धरमनगर क्षेत्र में अजय यादव के घर पर छापा मारा है। दोनों से पूछताछ की जा रही है, जबकि कई टीमें राज्य के अलग-अलग इलाकों में बघेल की तलाश में जुटी हैं।
बताया जा रहा है कि बघेल पर छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ने के मामले में की गई विवादित टिप्पणियों के बाद कई संगठनों ने आपत्ति जताई थी। उसने अपने बयान में अग्रसेन महाराज और सिंधी समाज के ईष्टदेव झूलेलाल जी को लेकर कथित रूप से आपत्तिजनक बातें कही थीं। इसके विरोध में अग्रवाल समाज और सिंधी समाज के सदस्यों ने रायपुर के दो थानों में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई थी।
अमित बघेल के खिलाफ न केवल रायपुर, बल्कि दुर्ग, धमतरी, इंदौर, ग्वालियर, नोएडा, महाराष्ट्र और प्रयागराज सहित देश के कई हिस्सों में भी मामले दर्ज हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया पर दिए गए विवादास्पद बयानों और सार्वजनिक मंचों पर भड़काऊ भाषणों को लेकर भी उसकी भूमिका की जांच जारी है।
पुलिस का कहना है कि बघेल की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी संभव है। वहीं दूसरी ओर, कई संगठनों ने मांग की है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए ताकि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।












