नई दिल्ली- दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी एक स्थान फिसल कर अब 12वें स्थान पर आ गए हैं। अब टॉप-10 अरबपतियों में उनकी एंट्री थोड़ी मुश्किल हो गई है। दूसरी ओर गौतम अडानी एक बार फिर 15 स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले वह भी एक पायदान फिसल कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की ताजा रैकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी अब 112 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 12वें पोजीशन पर हैं। उन्हें पछाड़कर Amancio Ortega दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 11वें नंबर पर पहुंच गई हैं। इनकी संपत्ति 113 अरब डॉलर हो गई है। मंगलवार को मुकेश अंबानी की संपत्ति जहां 335 मिलियन डॉलर बढ़ी तो वहीं Amancio के नेटवर्थ में 1.24 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। यह अंतर ही उन्हें अंबानी से आगे कर दिया।
अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क 249 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ पहले पोजीशन पर बरकरार हैं। हालांकि, कमाई के मामले में मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग टॉप पर हैं। जुकरबर्ग ने इस साल एलन मस्क के मुकाबले तीन गुना कमाया है।
एलन मस्क ने अपने नेटवर्थ में इस साल जहां 20 अरब डॉलर जोड़े हैं वहीं, जुकरबर्ग ने 62.4 अरब डॉलर। जुकरबर्ग 190 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे बड़े रईस हैं।
इनके उपर जेफ बेजोस हैं, जिनका नेटवर्थ 209 अरब डॉलर है। इस साल कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर एनवीडिया के मालिक जेनसेन हुआंग हैं। इनकी दौलत इस साल 57.4 अरब डॉलर बढ़ी है। दुनिया के 14वें नंबर के अरबपति की कुल संपत्ति 101 अरब डॉलर है। इनके बाद लैरी एलिसन ने 55.5 अरब डॉलर की कमाई की है। इनका नेटवर्थ 178 अरब डॉलर है और ये दुनिया 5वें सबसे बड़े रईस हैं।