अमेरिका में कोरोना की सूनामी, एक दिन में 10 लाख नए मामले, हर 6 में से एक कोरोना संक्रमित

0
253

नई दिल्‍ली। पूरी दुनिया में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में जबरदस्‍त उछाल आता देखा जा रहा है। इससे यूरोप के देश भी बेहाल हैं तो अमेरिका में भी हाल बेहद खराब है। यहां पर महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में सबसे अधिक नए मामले सामने आ चुके हैं।

0.राष्‍ट्रपति करेंगे अहम बैठक

देश में कोरोना महामारी की सुनामी को देखते हुए राष्‍ट्रपति जो बाइडन और उपराष्‍ट्रपति कमला हैरिस व्‍हाइट हाउस में महामारी पर नजर रखने वाली कोरेाना वायरस रेस्‍पांस टीम से मुलाकात भी करने वाले हैं। इस बैठक का मकसद कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह का पता लगाना और इसकी रोकथाम के लिए युद्ध स्‍तर पर कार्रवाई करना शामिल है। जान हापकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े बताते हैं कि देश में हर छह में से एक व्‍यक्ति कोरोना पॉजिटिव है।

0.अधिकतर मामलों में ओमिक्रोन

खबर के मुताबिक देश में सामने आने वाले नए मामलों में साठ फीसद से अधिक मामले ओमिक्रोन के हैं। इसके बाद करीब 38-40 फीसद मामले डेल्‍टा वैरिएंट के हैं। पिछले सप्‍ताह यहां पर एक ही दिन में 5.90 लाख नए मामले सामने आए थे।