अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, छह कैप्सूल ट्रक और सैकड़ों सिलेंडर जब्त

23

The Duniyadari : महासमुंद। जिले के सरायपाली क्षेत्र में प्रशासन ने अवैध गैस सिलेंडर रिफिलिंग के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। सरायपाली एसडीएम अनुपमा आनंद के नेतृत्व में की गई छापेमारी के दौरान जंगल से सटे इलाके में बिना अनुमति चल रहे रिफिलिंग ठिकाने पर कार्रवाई की गई, जहां से छह कैप्सूल ट्रक, भारी संख्या में गैस सिलेंडर और रिफिलिंग के उपकरण जब्त किए गए।

जानकारी के मुताबिक, एसडीएम अनुपमा आनंद अपनी टीम के साथ रात के समय अवैध धान परिवहन की निगरानी पर थीं। इसी दौरान ग्राम चिवराकुटा के पास एक इंडेन गैस कैप्सूल ट्रक संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल की ओर जाता नजर आया। शक होने पर प्रशासनिक अमले ने ट्रक का पीछा किया, जो राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बने एक गोदाम में पहुंचा। वहां पहले से ही कई कैप्सूल ट्रकों के माध्यम से खुलेआम गैस सिलेंडरों में रिफिलिंग का काम चल रहा था।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह पूरा कारोबार बिना किसी वैध लाइसेंस और सुरक्षा इंतजामों के संचालित किया जा रहा था। न तो अग्नि सुरक्षा के साधन मौजूद थे और न ही किसी प्रकार की वैधानिक अनुमति। ऐसी स्थिति में किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता, जिससे आसपास के गांवों, पशुओं और वन क्षेत्र को गंभीर खतरा हो सकता था।

सूत्रों के अनुसार, इस अवैध गतिविधि में किसी स्थानीय गैस एजेंसी की संलिप्तता की भी आशंका जताई जा रही है। प्रशासन अब यह जांच कर रहा है कि जिस जमीन पर यह रिफिलिंग केंद्र संचालित हो रहा था, वह किसके स्वामित्व में है और इस पूरे नेटवर्क का असली संचालक कौन है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।