अवैध धान तस्करी का बड़ा खुलासा, नायब तहसीलदार पर गंभीर आरोप

26

The Duniyadari :कवर्धा। जिले के रेंगाखर इलाके में मध्यप्रदेश से धान तस्करी का मामला अचानक सुर्खियों में आ गया है। स्थानीय ग्रामीणों ने दावा किया कि एक पिकअप और एक मास्दा वाहन में भरा धान देर रात सीमा पार कराया जा रहा था, तभी उन्होंने मौके पर पहुंचकर नायब तहसीलदार प्रेमनारायण साहू को पकड़ लिया।

ग्रामीणों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद मामला और गर्मा गया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कई दिनों से रात के अंधेरे में अवैध धान की खेपें लगातार प्रदेश में घुसाई जा रही थीं, और इसमें कुछ कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका है।

हालांकि सीमावर्ती क्षेत्र में तस्करी रोकने के लिए बेरिकेड लगाए गए हैं और निगरानी दल की ड्यूटी भी तय है, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार रेंगाखर बेरिकेड पर अक्सर कोई मौजूद नहीं रहता, जिससे तस्करी का रास्ता आसान हो गया है।

ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि व्यवस्था कमजोर होने और कथित सांठगांठ के चलते अवैध धान कारोबार खुलकर फल-फूल रहा है। उनके मुताबिक इससे न केवल राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान हो रहा है, बल्कि तस्करों के हौसले भी लगातार बढ़ रहे हैं।