The Duniyadari: मोहला- कलेक्टर जिला-मोहला-मानपुर-अं.चौकी के निर्देशन में खाद्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा जिले में विकासखंड अं. चौकी के धान उपार्जन केंद्र आमाटोला में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान किसान सदाराम पिता मोतीराम अपने पर्चे में 903 कट्टा धान बेचने के लिये खरीदी केन्द्र लाया था, जिसमें से 100 कट्टा धान कोचिया से खरीद कर खरीदी केन्द्र आमाटोला में खपाने के उद्देश्य से लाया गया था।
किसान से पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नही पाया गया। धान खपाने के उद्देश्य से लाये गये 100 कट्टा धान को जप्त कर समिति प्रभारी आमाटोला के सुपुर्दगी में दिया गया । जिले में कोचिया एवं बिचौलियों पर इस तरह की लगातार कड़ी कार्यवाही तथा जिलें की सीमाओं से आ रहे धान पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
जिले के धान उपार्जन केन्द्रों में कोचियों का धान न बेचा जा सके इसकी भी निगरानी की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान खाद्य अधिकारी आशीष रामटेके, सहायक खाद्य अधिकारी धरमूराम किरंगे, खाद्य निरीक्षक विश्वनाथ, एवं हेमंत नायक, उपस्थित थे।