अवैध रेत उत्खनन पर विधायक की सीधी कार्रवाई, देर रात खुद सड़क पर उतरे रोहित साहू

27

The Duniyadari : राजिम। राजिम विधानसभा क्षेत्र में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए विधायक रोहित साहू ने सोमवार देर रात सख्त कदम उठाया। लगातार मिल रही शिकायतों से नाराज़ होकर विधायक स्वयं सड़क पर उतरे और कार्रवाई की कमान संभाली।

राजिम–फिंगेश्वर मुख्य मार्ग पर ग्राम बोरसी के पास विधायक साहू ने अवैध रेत से भरे दो हाइवा वाहनों को बीच सड़क पर रोक दिया। उन्होंने प्रशासनिक अमले का इंतज़ार किए बिना वाहनों को रुकवाया और तत्काल फिंगेश्वर पुलिस को बुलाकर दोनों वाहनों को उनके सुपुर्द कर दिया।

घटना की सूचना पर राजिम एसडीएम और फिंगेश्वर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। विधायक साहू ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध रेत कारोबार में शामिल लोगों पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए।

राजिम क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन कार्रवाई सीमित स्तर तक ही हो रही थी। ऐसे में विधायक का स्वयं सड़क पर उतरकर इस तरह विरोध जताना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और इसे रेत माफियाओं के लिए सख्त संदेश माना जा रहा है।