The Duniyadari : रायपुर। राजधानी रायपुर में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसते हुए पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सघन कार्रवाई कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पंडरी और तेलीबांधा थाना क्षेत्र में की गई, जहां से बड़ी मात्रा में देशी शराब जब्त की गई। पुलिस के मुताबिक, बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 9 हजार रुपये आंकी गई है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर राजधानी में अवैध शराब की तस्करी और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारियों, एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट को अन्य राज्यों से आने वाली शराब की रोकथाम और अवैध बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
सूचना तंत्र और मुखबिरों से मिली जानकारी के आधार पर 13 दिसंबर 2025 को एण्टी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम ने प्रेमनगर देवार पारा इलाके में दबिश दी। यहां से दो व्यक्तियों को अवैध रूप से शराब रखने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने एक आरोपी के पास से 30 पौवा और दूसरे के कब्जे से 29 पौवा देशी शराब जब्त की। दोनों के खिलाफ थाना पंडरी में अलग-अलग अपराध दर्ज किए गए हैं।
इसी तरह तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पुलिस ने काशीराम नगर स्थित श्मशान घाट के पास कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथों अवैध शराब बेचते पकड़ा। आरोपी के पास से 32 पौवा देशी शराब के साथ बिक्री से जुड़ी नकद राशि भी बरामद की गई। इस मामले में थाना तेलीबांधा में आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि राजधानी में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई से शराब तस्करों और अवैध विक्रेताओं में स्पष्ट संदेश गया है कि कानून तोड़ने वालों पर सख्ती जारी रहेगी।














