जांजगीर– अवैध शराब के मामले में गिरफ्तारी के बाद फरार होने वाला आरोपी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पाई है। पुलिस ने सोठी निवासी आरोपी करन गोस्वामी को न्यायालय नवागढ़ में न्यायिक रिमाण्ड के लिए पेश किया था।
आरोपी का जेल वारंट बनने के बाद उसे जिला जेल खोखरा जांजगीर दाखिल करने ले जाया जा रहा था। उसी दौरान आरोपी करन गोस्वामी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।
उसके खिलाफ धारा 262 बीएनएस के तहत केस दर्जकर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर नवागढ़ क्षेत्र उसे पकड़ा गया।