अवैध शराब परोसने वाले ढाबों पर छापा, दो संचालक पर केस दर्ज

11

The Duniyadari: गुल्लू इलाके में विदेशी शराब दुकान के पास संचालित ढाबों में गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने शनिवार को संयुक्त कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि यहां ग्राहकों को बैठाकर शराब परोसी जा रही थी।

टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साहू ढाबा के मालिक संतोष यादव और राजा ढाबा के संचालक राजा टंडन के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 36(ए) में मामला दर्ज किया। वहीं वहां शराब पी रहे लोगों को भी धारा 36(बी) के तहत आरोपित बनाया गया।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने साफ किया कि केवल लाइसेंसधारी अहाते ही मान्य हैं। अवैध तरीके से चल रहे अहातों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि वर्ष 2024-25 में जिले के अधिकृत अहातों से शासन को करीब 9.20 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेकबहादुर कुर्रे और उनकी टीम के साथ उपनिरीक्षक नीलम स्वर्णकार, प्रीति कुशवाहा तथा मेधा मिश्रा मौजूद रहीं।