अवैध शराब पर कलेक्टर की कड़ी नकेल ,जिलेभर में लगातार कार्रवाई, हजारों लीटर लाहन और शराब जब्त

24

The Duniyadari : महासमुंद। जिले में अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन ने नवंबर महीने में बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीमों ने आठों आबकारी वृत्तों में लगातार गश्त, दबिश और कार्रवाई की।

आबकारी अधिकारी सुनील सूर्यवंशी के अनुसार, पूरे महीने की कार्रवाई में कुल 163 प्रकरण दर्ज किए गए, जिनमें 19 मामले गैर-जमानती पाए गए। टीमों ने कई जगहों पर छापेमारी कर देशी-विदेशी शराब, महुआ मदिरा और ओडिशा से लाई गई शराब मिलाकर कुल 381.40 लीटर मदिरा जब्त की। वहीं 1900 किलो महुआ लाहन भी नष्ट किया गया। जब्त सामग्री का कुल बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए आंका गया है।

प्रशासन ने अवैध शराब की रोकथाम के लिए शिकायत प्रणाली को और मजबूत किया है। नागरिक किसी भी प्रकार की सूचना टोल फ्री नंबर 07723-299317, राज्य स्तरीय नंबर 14405 या ‘मनपसंद’ ऐप के माध्यम से दे सकते हैं।

कलेक्टर लंगेह ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई हो और अवैध कारोबार को जड़ से खत्म किया जाए। लगातार निगरानी और छापेमारी के कारण अवैध शराब नेटवर्क पर प्रभावी नियंत्रण बनता दिख रहा है।

प्रशासन का मानना है कि जनता की सहभागिता और विभाग की सख्ती से आने वाले समय में शराब संबंधित अपराधों में स्पष्ट कमी देखने को मिलेगी।