अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला गिरफ्तार

36

The Duniyadari: रायपुर- खमतराई थाना पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने डेरापारा, रावाभाटा क्षेत्र में दबिश दी, जहां एक महिला द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की पुष्टि हुई। पुलिस ने मौके से चांद देवार पिता जोगी देवार, उम्र 21 वर्ष, निवासी डेरापारा रावाभाटा को पकड़ा।

तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखे 92 पौव्वा देशी प्लेन मदिरा, जिसकी अनुमानित कीमत ₹7,360 बताई जा रही है, बरामद किए गए।

पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 446/25 के तहत धारा 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपिया को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। खमतराई थाना पुलिस ने कहा है कि क्षेत्र में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और इस तरह के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।