The Duniyadari : ग्राम सलखिया में घरेलू विवाद बिगड़ा, देवरानी ने की हाथापाई
लैलूंगा। अवैध संबंध के शक ने दो महिलाओं के बीच ऐसा तनाव पैदा किया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। ग्राम सलखिया में रहने वाली मनमति चौहान (38) पर उसकी देवरानी सरस्वती चौहान ने हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मनमति मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। उसके पति धोबाराम चौहान का करीब एक वर्ष पूर्व निधन हो चुका है। उसके परिवार में 15 वर्षीय बेटा और एक बेटी है। वहीं सरस्वती चौहान ग्राम पिपराही की रहने वाली है और वर्तमान में अपने पति ओमप्रकाश चौहान के साथ रहती है।
सरस्वती को शक था कि उसके पति और मनमति के बीच अवैध संबंध हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चलता आ रहा था। 27 अगस्त को सरस्वती अपनी भाभी के घर पहुंची और आरोप लगाते हुए झगड़ने लगी। विवाद बढ़ने पर उसने मनमति की पिटाई कर दी। शोर सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे मनमति के बेटे अरुण चौहान और मां बुधवारों बाई को भी चोटें आईं। तीनों को आंख, पैर और कमर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को शांत कराया। पहले समझौते की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। अंततः मनमति चौहान ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी सरस्वती चौहान के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS और 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।