The Duniyadari: रायपुर- राज्य के अम्बेडकर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स पर दो युवकों के साथ मारपीट का आरोप लगा है। इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है।बताया गया कि सड़क हादसे में घायल अज्ञात युवक को समय पर इलाज मिलने की मंशा से अशोक नगर निवासी लेकर कैलाश और पुरूषोत्तम शर्मा पहुंचे थे।
इलाज के बाद दोनों युवकों ने घर जाने के लिए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से पूछने भर से युवक का दबाया गला और डॉक्टरों ने मारपीट की। बताया गया कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर किसी मरीज का इलाज न करके अपनी महिला डॉक्टर साथी से बात कर रहा था।
पूर्व में भी जूनियर डॉक्टरों द्वारा बाउंसरों से मरीज के परिजनों को पिटवाने की लगातार सामने आती रही है। मौदहापारा थाने में इसकी शिकायत की है।