आदर्श आचार संहिता एक्टिव होते ही आयोग ने फूंका चुनावी बिगुल, राजधानी पुलिस ने रायपुर में किया फ्लैगमार्च

0
73

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आयोग ने आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया है। इसके लिए निर्धारित गाइडलाइन का हर हाल में पालन सुनिश्चित करने प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। इसकी पहली कड़ी में राजधानी पुलिस ने रायपुर की सड़कों पर फ्लैगमार्च किया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कदम ताल करते हुए पुलिस पार्टी ने दो अलग टीमों के साथ आम नागरिकों को पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए निष्पक्ष और निडर होकर मतदान करने का आहवान किया।

 

आगामी लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते शनिवार को आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस मौके पर रायपुर जिला दण्डाधिकारी रायपुर गौरव कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के

 

 

निर्देशन में आयुक्त नगर निगम अविनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डीआर पोर्ते, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी देवेन्द्र पटेल, समस्त नगर पुलिस अधीक्षक, उप पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारियों सहित प्रशासनिक अमला एवं रायपुर पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों में फ्लैग मार्च निकाला गया। रूट क्रमांक एक में रवानाहुई टीम पुलिस लाइन धमतरी गेट से शुरू हुई और कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड़ जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, डी.आर.एम. ऑफिस, शिवानंद नगर, मारूति मंगलम भवन गुढ़ियारी, पड़ाव गुढ़ियारी, थाना के सामने, भारतमाता चौक, जगन्नाथ चौक, होटल पिकाड़ली, यूनिवर्सिटी गेट, एनआईटी गेट, गोल चौक, डीडी नगर रिंग रोड नंबर एक, रायपुरा चौक, सुन्दर नगर चौक, लाखे नगर चौक, पुरानी बस्ती, कैलाशपुरी ढाल, नया बस स्टैण्ड भाठागांव, चांदनी चौक, धमतरी गेट पुलिस लाइन पर आकर पूरी हुई। इसी तरह रूट नंबर दो में पुलिस लाइन धमतरी गेट से कालीबाड़ी चौक, मालवीय रोड जयस्तंभ चौक, फाफाडीह चौक, देवेन्द्र नगर चौक, लाल चौक, नारायणा हॉस्पिटल, मण्डी गेट अवंति बाई चौक, अनुपम नगर चौक, थाना खम्हारडीह के सामने, अवंति विहार, थाना तेलीबांधा, कटिंग तेलीबांधा तालाब, श्याम नगर चौक (केनाल रोड़), कटोरा तालाब, आर्क ब्रीज, लालपुर चौक, पचपेड़ी नाका, संतोषी नगर चौक, सिद्धार्थ चौक होते हुए पंहबधमतरी गेट पुलिस लाइन पर समाप्त हुई।