, आदिवासी विकास प्राधिकरण”की बैठक में शामिल होने सभी मंत्री पहुचे जगदलपुर

0
47

The Duniyadari:रायपुर। साय के सभी मंत्री जगदलपुर एयरपोर्ट पहुंच गए है। वित्त मंत्री चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा,आज बस्तर, चित्रकोट में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में आयोजित “बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण” की बैठक में मंत्रिमंडल के साथियों, प्राधिकरण के सदस्यों के साथ उपस्थित रहूंगा। बता दें कि मुख्यमंत्री एवं अध्यक्ष बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण विष्णु देव साय की अध्यक्षता में प्राधिकरण की बैठक आज बस्तर जिले के चित्रकोट में आयोजित की जाएगी। इससे पहले सीएम साय ने बस्तर के लोगों को एक संदेश दिया है। बैठक में रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री साय ने अपने एक्स हैंडल से हल्बी में ट्वीट कर कहा कि दादा-दीदी मन के विकास, भलाई और विकास की नई दिशा देने आयोजित बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में शामिल होने बस्तर आ रहा हूं।