आदिवासी विकास विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 30 मई तक आवेदन आमंत्रित, पदों का विवरण जिले के वेबसाईट पर उपलब्ध

0
610

दुर्ग । जिले के कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग दुर्ग में रिक्त पदों की पूर्ति शासन के निर्देशानुसार सीधी भर्ती द्वारा किया जाएगा। इसके लिए 30 मई 2023 की शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये गए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित योग्यता रखने वाले योग्य अभ्यर्थी आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग के पते में 30 मई की शाम 5 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते (Tribal Development Department) है।

पदों के विस्तृत विवरण जिले के वेबसाईट www.durg.gov.in या कार्यालय सूचना पटल पर देख सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर किसी भी स्थिति में विचार नहीं किया जावेगा।