आधी रात चोरी की वारदात: चोरों ने महिला के गले से सोने का हार पार किया

28
Oplus_16908288

The Duniyadari: जांजगीर-चांपा- जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पडरिया में गुरुवार देर रात एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। आधी रात को घर में घुसे अज्ञात चोरों ने सोते समय महिला के गले से सोने का हार निकाल लिया। यही नहीं, घर की आलमारी तोड़कर नगदी रकम और मोबाइल भी चोरी कर ले गए। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ग्राम पडरिया निवासी पूनम बाई पटेल पति रोहित कुमार पटेल उम्र 35 वर्ष ने बताया कि वह खेती किसानी और मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करती हैं। 14 अगस्त की रात करीब 10.30 बजे खाना खाकर वे और उनके पति अपने नए कमरे में सोने चले गए थे।

कमरे का दरवाजा अभी नहीं लगा था। घर के दूसरे हिस्से में उनका देवर होरिल पटेल अपनी पत्नी पार्वती पटेल के साथ सोया हुआ था। छोटी बहू सीमा पटेल भी अपने कमरे में थी, जबकि उनका बेटा विमल कुमार मजदूरी करने अकलतरा गया हुआ था। रात करीब 1.00 बजे सोते समय अचानक पूनम बाई को गले से सोने का माला निकालने की हरकत का आभास हुआ।

घबराकर जब वे उठीं, तो पाया कि उनके गले में पहना सोने का हार (पत्ती वाला) गायब है। शोर मचाने पर पति रोहित कुमार भी उठ गए। दोनों ने घर का सामान चेक किया तो पाया कि आलमारी का दराज टूटा हुआ है और उसमें रखे 5000 रुपए नगद भी गायब हैं। इसके अलावा चोरों ने बिस्तर के पास रखा हुआ मोबाइल फोन (Vivo Y19e, 4GB RAM, 64GB स्टोरेज) भी चोरी कर लिया। कुल मिलाकर चोर करीब 23 हजार रुपए का माल ले उड़े। घटना के बाद पति-पत्नी ने तत्काल बाहर निकलकर आसपास देखा, लेकिन कोई नजर नहीं आया। इसके बाद जब वे देवर और बहू के कमरे के पास पहुंचे तो पाया कि बाहर से दरवाजे की कुंडी चोरों ने बंद कर दी थी।

दरवाजा खोलकर जब उन्हें जगाया गया और घटना की जानकारी दी गई, तो सभी ने मिलकर आसपास तलाश की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला। ग्रामीणों ने बताया कि इस वारदात को अज्ञात चोरों ने बड़ी ही चालाकी से अंजाम दिया है। महिला के गले से सोने का हार निकाल लेना यह साबित करता है कि चोर घर और परिवार की गतिविधियों पर पहले से नजर रखे हुए थे।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के गांवों में मुखबिर तैनात करने के साथ ही संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।