The Duniyadari: बांदा: UP के बांदा में आपसी विवाद के चलते एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी ही शादीशुदा प्रेमिका को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद जैसे ही वारदात की जानकारी महिला के परिजनों को हुई तो उन्होंने प्रेमी को पकड़कर इस कदर पीटा कि उसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
घटना की वजह अब तक यह सामने आई कि प्रेमी अपनी प्रेमिका की शादी से नाराज था. बीते दिसंबर माह में युवती की शादी हुई थी. सूचना पर पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुँचे और घटनास्थल पर मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चुरी भेज दिया है.
एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि दोनों तरफ से केस दर्ज करके मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, यह भी बताया जा रहा कि मृतक युवक हिंदू धर्म का था, लेकिन उसने बाद में मुस्लिम धर्म की युवती के साथ अपना नाम उसने मुर्शाद रख लिया था और नमाज अदा करता था.
बांदा के पैलानी थाना इलाके का यह मामला है. जहां की रहने वाली एक युवती से राहुल नाम के युवक का पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीती रात युवक मिलने पहुंचा था, जहां दोनों में आपसी विवाद हुआ और कथित प्रेमी ने चाकू से हमला कर अपनी ही प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया.
लड़की के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बताया जा रहा कि युवती की शादी दिसंबर माह में हुई है.
पिछले दो सालों इनके बीच प्रेम प्रसंग था. मृतक युवक का नाम राहुल था. जिसने बाद में अपना नाम मुर्शाद रख लिया. नमाज भी अदा करता रहा. मुंबई में काम करता था, लेकिन लिखा-पढ़ी में आज भी हिंदू ही है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर डीआईजी, एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद हैं.