आरटीओ ई-चालान भुगतान के लिए महत्वपूर्ण सूचना

12

The Duniyadari: छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहन से संबंधित किसी भी आरटीओ ई-चालान का भुगतान केवल परिवहन विभाग की अधिकृत वेबसाइट (लिंक उपलब्ध नहीं है) के माध्यम से ही करें। हाल ही में कुछ धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं जिनमें लोगों को नकली संदेश या मेल भेजकर चालान राशि जमा कराने का प्रयास किया गया है।

कैसे बचें इन धोखाधड़ी से

– *अनधिकृत वेबसाइट या लिंक पर न करें भुगतान*: नागरिक किसी भी अनधिकृत वेबसाइट या लिंक पर भुगतान न करें।

– *वास्तविक चालान की जानकारी प्राप्त करें*: वाहन मालिक विभागीय वेबसाइट पर जाकर पे-ऑनलाइन विकल्प का चयन करें और वाहन नंबर और चेसिस नंबर/इंजन नंबर के अंतिम चार अंक डालने पर चालान से संबंधित संपूर्ण विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

– *ऑनलाइन भुगतान*: इसके बाद नागरिक सीधे ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।

अतिरिक्त जानकारी

– *हेल्पलाइन नंबर*: VAHAN & SARATHI हेल्पलाइन नंबर – 0771-2511085 और VLTD संबंधित मुद्दों के लिए हेल्पलाइन नंबर – 0771-3540444

– *शिकायत दर्ज कराएं*: यदि किसी प्रकार की शिकायत हो तो नागरिक निकटतम पुलिस थाना या परिवहन विभाग में तत्काल शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।