आश्रम में शराब पार्टी का भंडाफोड़, अधीक्षक सहित कर्मचारी निलंबित

17

The Duniyadari : कोरबा। पोंड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के सरभोंका स्थित प्राथमिक स्तर आदिवासी बालक आश्रम में शराब सेवन का मामला अधिकारियों-कर्मचारियों पर भारी पड़ गया। शिकायत मिलने के बाद किए गए अचानक निरीक्षण में दोष सिद्ध होने पर आदिवासी विकास विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अधीक्षक और कलेक्टर दर के कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, जबकि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई है। इस कार्रवाई से आश्रमों में पदस्थ अधीक्षकों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षक संजय कुमार पैकरा, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी गनपत लाल और कलेक्टर दर कर्मचारी आलम सिंह पैकरा के संस्था परिसर में शराब पीने की शिकायत विभाग तक पहुंची थी। शिकायत को गंभीर मानते हुए सहायक आयुक्त श्रीकांत कसेर ने नोडल अधीक्षक को जांच के निर्देश दिए। निर्देशानुसार 28 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, जहां तीनों कर्मचारी नशे की हालत में पाए गए। जांच में यह भी पुष्टि हुई कि ये कर्मचारी पूर्व में भी इसी तरह की हरकतें करते रहे हैं।

जांच रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने गनपत सिंह बिंझवार की सेवाएं समाप्त कर दीं। अधीक्षक संजय कुमार पैकरा और कलेक्टर दर कर्मचारी आलम सिंह पैकरा को निलंबित कर सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय कोरबा में संलग्न किया गया है। विभाग का कहना है कि अनुशासनहीनता और आश्रमों की गरिमा भंग करने वालों के खिलाफ इसी तरह सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।