The Duniyadari: नागपुर से कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई812 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। यह घटना तब हुई जब उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान से एक पक्षी टकरा गया। पायलट ने तत्काल इसकी सूचना दी और नागपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
घटना की जानकारी
– विमान में 272 यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।
– इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि पायलट ने एहतियात के तौर पर विमान को वापस नागपुर एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया।
– विमान के आगे के हिस्से को पक्षी टकराव से नुकसान पहुंचा है।
जांच और अगली कार्रवाई
– नागपुर एयरपोर्ट के वरिष्ठ निदेशक अबिद रुहि ने बताया कि जांच की जा रही है और अभी तक की जानकारी के अनुसार पक्षी टकराव की आशंका है।
– इंडिगो के इंजीनियर विमान की जांच कर रहे हैं ताकि नुकसान का आकलन किया जा सके।
– प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों में समायोजित किया जा रहा है या उन्हें पूरी रकम वापस की जा रही है।
हाल के दिनों में विमान घटनाएं
– 9 अगस्त को पुणे जिले में एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
– 19 जून को दिल्ली से लेह जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6ई 2006 की तकनीकी कारणों से इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी।
– 2 जून को रांची में इंडिगो का एक विमान गिद्ध से टकराया था, जिसके कारण आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी।