इनके दुस्साहस के आगे ट्रैफिक पुलिस के फेल्ड साहस से प्रशासन की साख पर बट्टा.. शोध का विषय है ये कॉम्बिनेशन…

0
156

Demo

कोरबा। कहीं का ईट और कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनबा जोड़ा कहावत को अब रेत तस्कर चरितार्थ कर रहे है और कहीं की रायल्टी  और कहीं का रेत उत्खनन कर कुनबा जोड़ रहे है। जी हां शहर के पॉश एरिया सीतामणी बंद रेत घाट से धड़ल्ले से रेत उत्खनन हो रहा है। इसमें मजे वाली बात यह है कि शहर के इस रेत खदान से निकलने वाले ट्रैक्टरों को कई लेयर के ट्रैफिक चौकों से गुजरना पड़ता है पर इनके दुस्साहस के आगे  ट्रैफिक सिपाहियों का साहस

उनकी ट्रैक्टर रोककर और उन कार्रवाई करने को लेकर दम तोड़ देता है, दम दिखेगा तो सिर्फ 2 पहिया वाहन चालकों के ऊपर।

 

बता दें कि रेत तस्करों का अजब कॉम्बिनेशन सामने आया है। तस्कर पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अमटिकरा रेट घाट की रायल्टी पर्ची लगाकर बंद रेत घाट से रेत उत्खनन कर रहे है। खबरीलाल की माने तो कोरबा नगर निगम क्षेत्र के सीतामढ़ी रेत घाट पूर्व संचालक जय सोनी के घाट से अमटिकरा रेत खदान की रॉयल्टी पर्ची लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। मुख्य मार्ग से निकलने वाली गाड़ियों को देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेत तस्करों के आगे प्रशासन किस तरह नतमस्तक है ?

बीते कुछ दिनों से रेत तस्कर नदी का सीना चीरकर रेत उत्खनन कर रहे है और माइनिंग के अधिकारी चैन की बंशी  बजा रहे है।शहर के मुख्य रेत घाट पर लगे प्रतिबंध के बीच रेत तस्करों की चांदी हो गई है। इसका फायदा खनिज माफिया जमकर उठा रहे हैं। प्रशासन के नाक के नीचे हो रहे इस अवैध उत्खनन ने न सिर्फ जिला प्रशासन की छवि धूमिल की है बल्कि शिकायत के बाद मुख्य मार्ग में फर्राटे भर वाहनों पर कार्रवाई न होने से ट्रैफिक वरन खनिज विभाग की साख मे बट्टा लग रहा है।