इन 4 अक्षर के नाम वाली लड़कियों से शादी करके लड़कों की खुल जाती है किस्मत

282

Name Astrology: नाम का पहला अक्षर काफी खास माना जाता है. कहते हैं इसका प्रभाव व्यक्ति की करियर लाइफ से लेकर लव लाइफ तक पर पड़ता है. अधिकतर लोगों के नाम का पहला अक्षर उनकी कुंडली के हिसाब से होता है. यहां हम जानेंगे कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में जिनसें शुरू होने वाले नाम की लड़कियां अपने पति के लिए काफी लकी मानी जाती हैं. कहते हैं जिस लड़के से इनकी शादी होती है उसकी किस्मत चमक जाती है.

 

जिन लड़कियों का नाम A अक्षर से शुरू होता है वो किस्मत की धनी मानी जाती हैं. इनका दिल साफ होता है. इनके मन में जो कुछ आता है ये कह देती हैं. जिस लड़के से इनकी शादी होती है उसकी किस्मत शादी के बाद बदल जाती है. ये अपने पति ही नहीं बल्कि ससुराल के सभी लोगों के लिए भाग्यशाली मानी जाती हैं. ये अपने घर परिवार के लोगों से काफी प्यार करती हैं.

जिन लड़कियों का नाम D अक्षर से शुरू होता है वो मां लक्ष्मी का रूप मानी जाती हैं. ये जहां कहती हैं वहां खुशहाली आ जाती है. जिस घर में इनके शुभ कदम पड़ते हैं वहां धन-दौलत में कोई कमी नहीं रहती. इन्हें लाइफ में तमाम सुख सुविधाएं प्राप्त होती है. इन्हें लाइफ में खूब मान-सम्मान प्राप्त होता है.

जिन लड़कियों का नाम L अक्षर से शुरू होता है वो अपने रिश्तों की काफी कदर करती हैं. ये अपने लोगों की खुशियों का खास ख्याल रखती हैं. सभी की मदद के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. ये खुशमिजाज स्वभाव की होती हैं. खुद भी खुश रहती हैं साथ ही दूसरों को भी खुश रखती हैं. ये अपने पति और ससुराल वालों के लिए काफी लकी मानी जाती हैं.

जिन लड़कियों का नाम M अक्षर से शुरू होता है. उनके पास पैसों की कभी कमी नहीं होती. ये बोलने चालने में काफी माहिर होती हैं. किसी का भी दिल जीत लेती हैं. इन्हें समाज में खूब मान-सम्मान प्राप्त होता है. जिस लड़के से ये शादी करती हैं उसकी किस्मत बदल जाती है.