इन 4 राशियों पर आज बरसेगा शनि का आशीर्वाद, कहीं से अचानक मिलेगा धन; घर आएगी खुशखबरी

0
288

वेब डेस्क। शनिवार को सिंह राशि के जिन लोगों की हाल-ही में नौकरी लगी है, उनके लिए महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही करना महंगा पड़ सकता है, वहीं कुंभ राशि के डेयरी कारोबार से जुड़े हुए व्यापारियों की मेहनत दोगुनी होने वाली है क्योंकि डेयरी के सामान की डिमांड बढ़ रही है.

मेष – मेष राशि (Horoscope 17 June 2023) के लोगों की कर्मक्षेत्र के बात करें, तो जरूरी कामों की सूची बना ले और फिर काम करें. कहीं ऐसा न हो जल्दबाजी के चलते कार्य छूट जाए. व्यापारी वर्ग को धन निवेश करने की योजना पहले से बना लेनी चाहिए, जिससे आप होने वाले जोखिमों से बचें रहे. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई के साथ-साथ आराम को भी महत्व दें, अन्यथा स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. आज के दिन छोटे भाई-बहन को लेकर शिकायत आ सकती है, लेकिन ऐसे में आपको शांति के साथ समस्या का समाधान खोजना होगा. सेहत की बात करे तो कल की तरह आज भी दुर्घटना के प्रति सचेत रहना होगा, लापरवाही के चलते चोट लगने की आशंका है.

वृष – इस राशि (Horoscope Today 17 June 2023) के लोगों को ऑफिस में अपने काम के साथ साथ दूसरों के काम भी करने पड़ सकते हैं, काम की अधिकता देखकर परेशान न हो. व्यापारियों की बात करें तो आज वह कारोबार में उतार चढ़ाव की स्थिति को देखकर परेशान हो सकते हैं. युवा वर्ग आज दूसरों के मामले में हस्तक्षेप करने से बचें, अन्यथा आप बिना बात के फंस सकते हैं. खरीदारी करने से पहले जरूरतमंद सामान की सूची तैयार कर लें, उसके अनुसार ही खरीदारी करें तो ठीक रहेगा. हेल्थ को ध्यान में रखते हुए हल्का और सुपाच्य भोजन को डाइट में शामिल करें, अधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन से परहेज करना चाहिए.

2023) के लोगों के उच्च पद पर प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्पर्क बनेंगे, यह सम्बन्ध आपको उन्नति की ओर ले जा सकते हैं. व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखकर कारोबारियों का मन कुछ व्यथित हो सकता है, ऐसे में अपना धैर्य और साहस बनाए रखें. इच्छा के विपरीत माहौल देखकर युवा वर्ग परेशान न हो, किसी अपने का सपोर्ट चेहरे में मुस्कान लेकर आएगा. बड़े भाई यदि कई दिनों से परेशान चल रहे हैं तो आगे बढ़कर उनकी मदद करें, आपके सहयोग से उनकी कई समस्याओं का निदान होगा. जिन लोगों को पेट से संबंधित दिक्कतें थी उनको शाम के बाद आराम मिलना प्रारंभ हो जाएगा.

कर्क – इस राशि (Horoscope Today 17 June 2023) के जिन लोगों के स्थानांतरण या प्रमोशन से संबंधित स्थिति विलंब चल रही थी, उनको आज के दिन अंत तक शुभ समाचार प्राप्त होगा. बूंद बूंद से घड़ा भरता है यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी, इसलिए व्यापारी वर्ग छोटे निवेश को पर धन लगाने में संकोच न करें. युवाओं का मन कुछ अच्छा सुनने के लिए लालायित रहेगा, आपकी इच्छा पूरी होती नजर आ रही है क्योंकि शाम तक आपको कुछ ऐसा सुनने का मौका मिलेगा जिसे सुनकर आप आंतरिक तौर पर प्रसन्न होंगे. यदि आज आप घर पर है तो अपना अधिकांश समय बच्चों के साथ व्यतीत करें. उनके साथ मनोरंजन करें. सेहत की बात करें तो पुराने रोगों से छुटकारा मिलेगा, जिसके चलते आज आप कुछ प्रसन्न नजर आएंगे.

सिंह – सिंह राशि (Horoscope 17 June 2023) के जिन लोगों की हाल-ही में नौकरी लगी है, उनके लिए महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही करना महंगा पड़ सकता है. व्यापारिक परियोजना अथवा प्रॉपर्टी में निवेश करने की सोच रहें है, तो समय इसके अनुकूल चल रहा है. आज के दिन युवाओं को अपने संपर्कों को अपडेट करने पर ध्यान देना होगा, संपर्कों के माध्यम से रुके हुए काम पूरे होने की संभावना है. यदि जीवनसाथी करियर बनाने के लिए इच्छुक है, तो उनका सपोर्ट करें आगे बढ़कर उनकी हिम्मत बढ़ाएं. सेहत की बात करें तो चार्जिंग करते हुए मोबाइल के साथ न तो गेम खेले और न ही किसी से बात करें, क्योंकि इस दौरान कोई दुर्घटना होने की आशंका है.

सकता है, जिसमें अपनों की भागीदारी से खुशियां दोगुनी हो जाएगी. अंतरिक्ष में ग्रहों की स्थितियां आपको इंफेक्शन करा सकती है, जिससे आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

कुंभ – कुंभ राशि (Horoscope 17 June 2023) के लोगों के ऑफिशियल कार्य न बन पाने पर सहकर्मियों से कहा सुनी हो सकती है. मार्केट में डेयरी के सामान की डिमांड बढ़ने से इससे जुड़े व्यापारियों की मेहनत दोगुनी होने वाली है. ग्रहों की सकारात्मक स्थिति को देखते हुए युवा वर्ग के दिमाग में कुछ क्रिएटिव आइडिया आएंगे, क्रिएटिव आइडिया पर काम करने से तरक्की के द्वार खुलेंगे. परिवार में किसी का अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर आकस्मिक धन खर्च करना पड़ सकता है. सेहत की बात करें तो जिन लोगों की पैर की एड़ियों में दर्द रहता है, तो उसे नजरअंदाज न करें डॉक्टर की सलाह से दवा कराएं.

मीन – इस राशि (Horoscope Today 17 June 2023) के लोगों को सहकर्मियों पर भरोसा करना होगा, उनका सहयोग कार्य को पूरा करने में मददगार साबित होगा. व्यापारी वर्ग की बात करें तो कारोबार का विस्तार होगा साथ ही आय में भी वृद्धि होगी. युवाओं के सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने से उनके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर में भाई बहनों से प्रेम संबंध मजबूत करते चले, समय-समय पर उनसे बातचीत जरूर करें क्योंकि इन्हीं लोगों से आर्थिक सहयोग तथा सकारात्मक सुझाव मिलेगा. जिन लोगों को लंबे समय तक लैपटॉप का प्रयोग करना पड़ता है उन्हें आंखों से संबंधित कोई समस्या हो सकती है.