इमरान के इस्‍तीफे की चर्चाओं के बीच कपिल शर्मा की हुई एंट्री, मजेदार है वजह

253

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. विपक्ष उन्हें सत्ता से हटाने की हर संभव कोशिश में लगा है और उनके अपने भी उनका साथ छोड़ते जा रहे हैं. इमरान को इस हालात में देख उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) ने भी तंज कसा है.

‘मैंने सब इंतजाम कर लिया है’
रेहम खान ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू और इमरान खान की फोटो शेयर की है. इस मीम में दोनों नेता आपस में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. फोटो के ऊपर लिखा है, ‘मैंने सब इंतजाम कर लिया है. IPL में कॉमेंट्री करेंगे दोनों भाई मिलकर’. इस पर इमरान की पूर्व पत्नी ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘मैं कपिल शर्मा शो को एक बेहतर मैच मानती हूं’.
नवाज शरीफ की जमकर तारीफ
वहीं, एक इंटरव्यू में रेहम खान ने इमरान पर जमकर निशाना साधते हुए पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की तारीफों के पुल बांधे हैं. इमरान खान के खिलाफ किसी पार्टी से चुनाव लड़ने के सवाल पर रेहम ने कहा कि इमरान खान चुनाव लड़कर यहां तक नहीं पहुंचे हैं. न ही उनके पास 2018 में बहुमत था और न ही आज है. इमरान के खिलाफ चुनाव लड़ना कोई बड़ी बात नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मेरा सियासत में आने का इरादा है लेकिन जो पार्टी मुझे अच्छा ऑफर देगी मैं उसके साथ जुड़ना पसंद करूंगी.

टेस्ट में फेल होगी सरकार?
इमरान की पूर्व पत्नी ने कहा कि इमरान खान, जुल्फिकार अली भुट्टो बनने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि कपिल शर्मा शो में पाजी (नवजोत सिंह सिद्धू) की खाली सीट का इमरान के लिए जुगाड़ हो जाए तो उनके लिए रोजगार का इंतजाम हो जाएगा. गौरतलब है कि विपक्ष इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है, जिस पर 3 अप्रैल को वोटिंग होनी है. माना जा रहा है कि सरकार इस टेस्ट में फेल हो सकती है.