इस्लाम, LGBT का विरोध, पीएम मोदी की मुरीद… कौन हैं इटली की पीएम जॉर्जिया? जिनके खूब हो रहे चर्चे

0
256

न्यूज डेस्क। भारत में जी20 शिखर सम्मेलन का सफल समापन हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील को जी20 की अगली अध्यक्षता सौंपी है. नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को भारत की अध्यक्षता में शिखर सम्मेलन आयोजित हुआ. आज इसका दूसरा दिन था. इसमें शामिल होने के लिए दुनिया भर से नेता आए. यूं तो भारत आए मेहमानों में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों शामिल हैं. लेकिन इन सबके बीच इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. लोग उनकी खूबसूरती पर कायल हो हुए.

मेलोनी के भारत के प्रति प्रेम को देखकर भी लोग खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पा रहे. सोशल मीडिया पर उनके काफी मीम्स और वीडियो वायरल हैं. जिनमें वो पीएम मोदी से हाथ मिलाते और बातें करती दिख रही हैं. एक वीडियो में वो पीएम मोदी की तारीफ करती भी नजर आईं. जो इस वक्त खूब शेयर किया जा रहा है.

वो बोलती हैं, ‘हमारी सरकार हमारे संबंधों (भारत के साथ) को और आगे बढ़ाएगी. मेरा दृढ़ विश्वास है कि हम एक साथ मिलकर बहुत कुछ कर सकते हैं और मुझे यकीन नहीं है कि मैं अप्रूवल रेटिंग के मामले में मोदी जी की बराबरी कर पाऊंगी. मुझे लगता है कि वह दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले व्यक्ति हैं.’

चुनाव जीतकर रच दिया इतिहास

मेलोनी दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही ज्यादा पॉपुलर भी हैं. अपने देश इटली में वो बेहद कम उम्र में ही लोगों के बीच छा गई थीं. उनके विचार और बयान आए दिन खबरों में आते हैं. सबसे खास बात ये है कि मेलोनी इटली की पहली महिला प्रधानमंत्री हैं. वो एक धुर दक्षिणपंथी नेता हैं. उन्होंने बीते साल ही चुनाव जीतकर इतिहास रचा था. वो धुर दक्षिणपंथी पार्टी ‘ब्रदर्स ऑफ इटली’ से हैं. यूरोप के बाकी देशों के साथ ही इटली में भी दक्षिणपंथी पार्टी को अच्छी खासी कामियाबी मिली. उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के बाद से अब तक की सबसे धुर दक्षिणपंथी सरकार बनाई है।