इस इस्लामिक देश में खुलेआम छलकेगी शराब! फैंस के लिए नहीं होगी पाबंदी

0
154

दोहा .फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दौरान कतर में विदेशी प्रशंसकों के लिए शराब पर पाबंदी नहीं होगी. टूर्नामेंट के दौरान कतर में करीब 10 लाख विदेशी प्रशंसकों के आने की संभावना है और उनके लिए देश अपनी नीति में बदलाव करने के लिए तैयार है. मामले से परिचित लोगों के अनुसार, 2022 वर्ल्ड कप में फुटबॉल फैंस को स्टेडियम में बीयर पीने के लिए फीफा और बीयर कंपनी अनहुसर-बुश इनबेव एनवी के दबाव के बीच कतर फीफा वर्ल्ड कप के अधिकारी स्टेडियम में शराब पर प्रतिबंध में ढील दे रहे हैं.

इस इस्लामिक देश में खुलेआम चलेगी शराब!

हालांकि कतर फीफा वर्ल्ड कप के अधिकारियों ने अभी तक अंतिम निर्णय की घोषणा नहीं की है. आयोजकों ने प्रशंसकों की मांगों को समायोजित करने की बढ़ती इच्छा को संकेत दिया है, क्योंकि टूर्नामेंट करीब आ रहा है. एक प्रवक्ता ने कहा, ‘समूह सभी स्थानीय और आने वाले प्रशंसकों के लिए काम कर रहा है. वर्ल्ड कप में शराब की डिलीवरी पर कतर की सर्वोच्च समिति ने वादा किया है कि स्टेडियम और अन्य आतिथ्य स्थलों के बाहर ‘फैन जोन’ में शराब उपलब्ध होगी. आगे के विवरण के बारे में उचित समय पर सूचित किया जाएगा.’

फैंस के लिए नहीं होगी पाबंदी

बता दें कि बहरीन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र से भी प्रशंसकों को कतर में आने की छूट होगी. इन सभी देशों ने राजनीतिक कारणों के चलते फिलहाल, कतर का बहिष्कार किया हुआ है. इससे पहले वर्ल्ड कप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नासेर अल-खातेर ने कहा था, ‘कतर एक रूढ़िवादी देश है और शराब हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है, लेकिन मेहमान नवाजी है. विश्व कप के लिए हम यह सुनिश्चित करना चाहेंगे कि विदेशी प्रशंसकों के लिए शराब का प्रबंध हो.’

अधिकारी ने कहा कि वे कुछ जगहों को निर्धारित करेंगे जहां प्रशंसकों को शराब मिल सकेगी. यह स्थान पारंपरिक स्थलों से दूर होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बहरीन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र से भी प्रशंसकों को कतर में आने की छूट होगी. इन सभी देशों ने राजनीतिक कारणों के चलते फिलहाल, कतर का बहिष्कार किया हुआ है.