रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने रायपुर आ सकते हैं। हालांकि कार्यक्रम की जानकारी अभी नहीं आयी है। मगर खबर आ रही है कि 7 जुलाई को पीएम मोदी रायपुर आ सकते हैं।
इतना ही नहीं बीजेपी ने इसे ही संभावित तारीख मानकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। छत्तीसगढ़ में भले ही मानसून ने गर्मी से राहत दिला दी है। मगर सियासी पारा इन दिनों चढ़ा हुआ है। अगर प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के दौरे पर आते हैं तो प्रदेश में भाजपा के तेवर को नई उर्जा मिलेगी।
ऐसी जानकारी है कि नरेंद्र मोदी एक आम सभा को संबोधित कर सकते हैं। साथ ही अलग-अलग वर्गों के साथ चर्चा भी करेंगे।













