तिरुवतंपुरम। केरल (Kerala) की एक कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी को उसके बॉस ने मर्सिडीज बेंज (Mercedes-Benz) कार गिफ्ट Mercedes-Benz Gift में दी है। सीआर अनीश (CR Anish) पिछले 22 सालों से बिजनेसमैन एके शाजी (AK Shaji) के लिए काम कर रहे हैं।
एके शाजी ने उनकी इस लंबी सेवा और वफादारी के बदले उन्हें मर्सिडीज-बेंज GLA क्लास 220 डी (Mercedes-Benz GLA Class 220 d) गिफ्ट में दी है। इस कार की कीमत करीब 45 लाख रुपए है। सीआर अनीश ने बताया यह उनके जीवन का अब तक का सबसे बड़ा सरप्राइज है।
बिजनेसमैन एके शाजी, Businessman AK Shaji ‘MyG’ नाम के एक डिजिटल रिटेल स्टोर के मालिक है और अनीश उनकी कंपनी में चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के रूप में काम करते हैं।
एके शाजी ने अनीश और उनके परिवार को ब्लैक कलर की लग्जरी एसयूवी गिफ्ट करते समय की एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। इस वीडियो में वह कहते हुए सुनाई देत हैं, “डियर एनी.. पिछले 22 सालों से, आप मेरे लिए एक मजबूत स्तंभ के रूप में हैं। उम्मीद करता हूं कि आप इस गिफ्ट को पसंद करेंगे।”