इस मामले में न्यायिक जाँच रिपोर्ट में कल्लुरी को क्लीन चिट..कहा मदनवाड़ा में तत्कालीन आईजी पर..

0
355

रायपुर।ताड़मेटला आगज़नी और स्वामी अग्निवेश पर हमला मसले पर गठित जाँच आयोग की रिपोर्ट ने ताड़मेटला मोरपल्ली तिम्मापुरम में ग्रामीणों के घरों को जलाने की घटना को तो स्वीकारा है लेकिन यह टिप्पणी की है कि -मकान किनके द्वारा जलाए गए इस संबंध में साक्ष्य नहीं है अतः आगज़नी के लिए किसी को भी ज़िम्मेदार नहीं कहा जा सकता है”

यह जाँच रिपोर्ट तत्कालीन एसएसपी शिवराम प्रसाद कल्लुरी को क्लीन चिट भी देती है।आयोग ने इस संबंध में आए मौखिक साक्ष्य को विश्वसनीय नहीं माना है।

मदनवाड़ा नक्सल हमला मामले में जस्टिस एस एन श्रीवास्तव ने पृथक से एक नोट लिखा है जिसमें तत्कालीन आईजी मुकेश गुप्ता के लिए लिखा है कि वे अपने जीवन के लिए डर रहे थे, और ठीक उसी समय उसने एसपी चौबे को अग्रिम हमले में ढकेल दिया। आईजी ज़ोन अपनी बुलेटप्रूफ़ कार में बैठे रहे और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जैसा कि उन्हें पुरस्कार देने के लिए दिए गए ब्यौरे में उल्लेखित किया गया।