The Duniyadari: बीजापुर जिले में आरएमएसए पोर्टा केबिन में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। जिले के 26 पोर्टा केबिन में लगभग डेढ़ करोड़ रुपये के बिना बिल सामान खरीदी का आरोप लगा है। इस मामले में प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 24 अधीक्षकों को पद से हटा दिया है। इसके अलावा, एक एपीओ पुरुषोत्तम चंद्रकार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है और एक अन्य कर्मचारी पर भी कार्रवाई की जा रही है।
*कार्रवाई के विवरण:*
– *पोर्टा केबिन अधीक्षकों पर कार्रवाई*: 24 अधीक्षकों को पद से हटाया गया है, जिनमें से सबसे ज्यादा 11 अधीक्षक भोपालपटनम ब्लॉक से हैं।
– *एफआईआर दर्ज*: प्रशासन ने दो विभागीय लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई है, जो इस फर्जी भुगतान में शामिल थे।
– *अधीक्षकों की दलील*: अधीक्षकों का कहना है कि पूर्व में भी इस तरह से भुगतान किया गया था और संबंधित फर्म को भुगतना कराया गया था।
– *प्रशासन की सख्ती*: प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
इस मामले में आगे की जांच जारी है और प्रशासन की ओर से और भी कार्रवाई किए जाने की संभावना है .














