The Duniyadari: कर्नाटक कांग्रेस नेता के. सी. वीरेंद्र के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है, जिसमें 12 करोड़ रुपये नकद और 6 करोड़ रुपये के जेवरात बरामद हुए हैं। ईडी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन सट्टेबाजी के मामले में के. सी. वीरेंद्र और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।
*छापेमारी के दौरान बरामद सामान:*
– *नकदी:* 12 करोड़ रुपये, जिसमें 1 करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा शामिल है
– *जेवरात:* लगभग 6 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण
– *चांदी:* 10 किलो
– *लग्जरी गाड़ियां:* 4
– *बैंक खाते:* 17 खाते फ्रीज किए गए
– *लॉकर:* 2 लॉकर फ्रीज किए गए
*ईडी की कार्रवाई:*
ईडी ने देशभर में 31 जगहों पर छापेमारी की, जिनमें गंगटोक, चितदुर्गा जिला, बेंगलुरु, हुबली, जोधपुर, मुंबई और गोवा शामिल हैं। गोवा में पांच कैसिनो पर भी कार्रवाई की गई। जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी कई ऑनलाइन सट्टेबाजी साइट्स चला रहा था, जिनके नाम King567, Raja567 आदि हैं।
*आरोपी के भाई की भूमिका:*
आरोपी का भाई के. सी. थिप्पेस्वामी दुबई से तीन कंपनियां चलाता है, जो कॉल सेंटर सेवाओं और गेमिंग बिजनेस से जुड़ी हुई हैं। एक अन्य भाई के. सी. नागराज और उसका बेटा पृथ्वी एन. राज भी इस काम में शामिल बताए जा रहे हैं।
*गिरफ्तारी:*
ईडी ने के. सी. वीरेंद्र को गंगटोक से गिरफ्तार किया और शनिवार को उन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश कर बेंगलुरु कोर्ट ले जाने के लिए ट्रांजिट रिमांड हासिल कर ली ¹.