उड़ गई चिड़िया आ गया X…’ ट्विटर का Logo बदलकर एक बार फिर से छाए एलन मस्क!

0
153

न्यूज डेस्क ।अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने जब से ट्विटर को खरीदा है। उसके बाद से ही वो इसमें कुछ न कुछ बदलाव करते जा रहे हैं। अब मस्क ने ट्विटर का लोगो ही बदल दिया है। आपको याद होगा कि कुछ महीने पहले ही उन्होंने लोगो पर कुत्ते की फोटो लगा दी थी। अब उन्होंने चिड़िया को उड़ा कर वहां पर X को बैठा दिया है। जिस पर यूजर्स रोचक कमेंट्स कर रहे हैं।

ट्विटर की सीईओ Linda Yaccarino ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट को अब ‘X’ कहा जाएगा। उनके मुताबिक, यह एक AI-पावर्ड प्लेटफॉर्म होगा जिस पर ऑडियो, वीडियो, मैसेजिंग, पेमेंट्स और बेकिंग पर ध्यान दिया जाएगा।

कम्युनिकेशन के तरीके को बदल देगा X

लिंडा ने ट्वीट किया, ‘जिंदगी और बिजनेस में यह एक बेहद दुर्लभ बात है- कि आपको एक और बड़ी छाप छोड़ने के लिए एक दूसरा मौका मिलता है।’ उन्होंने आगे कहा कि ट्विटर ने एक बार अपनी बड़ी छाप छोड़ी है और हमारे बातचीत करने के तरीके को बदल दिया। अब ‘X’और आगे बढ़ते हुए दुनिया में और बदलाव लाएगा।