उत्कृष्ट कार्य के लिए दर्री थाना के एएसआई ललित जायसवाल हुए सम्मानित

39

The Duniayadari -कोरबा। 79वां स्वतंत्रता दिवस कोरबा मुख्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास एवं गरिमामयी वातावरण में मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह का आयोजन स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के श्रम मंत्री माननीय श्री लखनलाल देवांगन शामिल हुए।

मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली गई तथा प्रदेश एवं जिले के विकासात्मक प्रयासों की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी गई।

कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इसी क्रम में कोरबा जिले के दर्री थाना में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) श्री ललित जायसवाल को उनके द्वारा अनेक गंभीर अपराधों की विवेचना कर दोषियों को न्यायालय से सजा दिलाने जैसे उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

श्री जायसवाल की इस उपलब्धि पर श्रम मंत्री श्री लखनलाल देवांगन एवं कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने उनकी सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार कार्य करते रहने की शुभकामनाएँ दीं।

समारोह में कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी, एसडीएम श्रीमती सरोज महिलांगे, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी, विभागीय अधिकारी/कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों ने समारोह में चार चाँद लगाए।