उत्कृष्ट कार्य के लिए 22 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

15

The Duniyadari: सुकमा- आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव तथा जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी एवं जिला मिशन समन्वयक उमाशंकर तिवारी द्वारा दिसम्बर, जनवरी एवं फरवरी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, विद्यालयों एवं संकुल समन्वयकों को सर्टिफिकेट एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पीपीआईए फेलो अर्कजा कुठियाला के साथ विनोबा टीम की ओर से प्रोजेक्ट ऑफिसर सागर गजभिये उपस्थित थे। इस दौरान कुल 22 शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसमें विनोबा ऐप के पोस्ट ऑफ द मंथ के जिला स्तर के 8 विजेता, जिले में चल रहे स्पोकन इंग्लिश स्पर्धा के 3 विजेता शिक्षक, बोलेगा बचपन क्लब के 2 शिक्षक एवं इसी के साथ साथ 9 विद्यालयों को जिले की मुख्य पहल ईजीएल कार्यक्रम, जवाहर नवोदय मॉक परीक्षा एवं एन एम एम एस ई मॉक परीक्षा के लिए सम्मानित किया गया।

कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में शैक्षणिक उन्नयन के लिए आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम के अंतर्गत विनोबा ऐप ओपन लिंक्स फाउंडेशन की एक अभिनव पहल है, विनोबा ऐप शिक्षक समुदाय के लिए एक ऐसा डिजिटल मंच है जहां शिक्षकों के कार्यों की पहचान और सराहना होती है, यहाँ शिक्षक एक दुसरे के साथ कनेक्ट होते है, साथ ही विद्यालयीन गतिविधियों को एक दूसरे के साथ साझा करते है तथा यहां शिक्षकों को प्रेरणा मिलती है।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा में नवाचार, शिक्षकों के कार्य सरल करने के लिए, शैक्षणिक गतिविधियां सभी से साझा करने के लिए शेयर एंड लर्न, तथा शिक्षकों के नवनवीन उपक्रम, टीएलएम और शिक्षकों को शैक्षणिक सहायता तथा मार्गदर्शन मिलने के लिए विनोबा ऐप सहायक है।

हर महीने शिक्षकों के द्वारा पोस्ट किए गए उनके कार्य गतिविधियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से पहचान कर शिक्षकों को उनके अच्छे कार्य के लिए पोस्ट ऑफ द मंथ अवार्ड जिला स्तर पर दिया जाता है। इस में जिला एवं विकास खंड स्तर पर सर्टिफिकेट एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है।