उप मुख्यमंत्री ने महापौरों को स्वच्छता अभियान क्रियान्वित करने के लिए किया सक्रिय”

37

The Duniyadari : रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदेश के सभी महापौरों और नगर निकाय अध्यक्षों को पत्र भेजकर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल आदत नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और संस्कार का हिस्सा है। यह वह विरासत है जो हमारे पूर्वजों से हमें मिली और अब हमें इसे युवा पीढ़ी तक स्वस्थ और स्वच्छ समाज के संदेश के रूप में पहुँचाना है।

उप मुख्यमंत्री ने राज्य के नगरीय निकायों की सराहना करते हुए बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। तीन शहरों—अम्बिकापुर, पाटन और बिश्रामपुर—ने “सुपर स्वच्छ लीग” में स्थान बनाकर राष्ट्रपति से पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं, बिलासपुर, कुम्हारी और बिल्हा ने अपनी जनसंख्या श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर “स्वच्छ शहर पुरस्कार” हासिल किया। राजधानी रायपुर को भी केंद्रीय मंत्री द्वारा “प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर पुरस्कार” से सम्मानित किया गया।

उप मुख्यमंत्री ने इन सात शहरों को मिले पुरस्कारों के लिए हार्दिक बधाई दी और सभी नगर निकायों से अनुरोध किया कि वे अभियान को पूरी लगन और तत्परता के साथ आगे बढ़ाएं।